
आईएएस अधिकारी पार्थ सारथी सेन शर्मा की किताब हम हैं राही प्यार के किताब का विमोचन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अप्रैल को करेंगे। यह किताब शर्मा की अंग्रेजी के चर्चित नॉवेल लव साइड बाई साइड (
Love: Side By Side) का हिन्दी अनुवाद है। सीएम अखिलेश ने ही ‘लव साइड बाई साइड’ का विमोचन किया था। उस किताब की तारीफ रस्किन बांड जैसे मशहूर साहित्यकार कर चुके हैं। मशूहर शायर वसीम बरेलवी व कन्नौज की सांसद डिंपल यादव की मौजूदगी में विमोचन समारोह लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में होगा। शर्मा यूपी काडर के आईएएस अधिकारी हैं और इससे पहले वह अ पैसेज अक्रॉस यूरोप टैवलॉग लिख चुके हैं। वह लव साइड बाई साइड का सीक्वल लिखने पर विचार कर रहे हैं। यह किताब न सिर्फ 1990 के दशक के भारत की झलक दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि कभी कभी बहुत सोच-समझ कर बनाई गई योजना की असफलता जीवन की सबसे खूबसूरत घटना बन जाती है। नायक पंकज 1990 के दशक में भारत के बदलते आर्थिक व धार्मिक माहौल के बीच एक यात्रा पर जाता है। यह यात्रा उसे और प्यार व जीवन के प्रति नए-नए नजरिए को बताती है।
No comments: