तेलुगु स्टार मोहन बाबू की उनके लोकप्रिय संवाद की पुस्तक जारी
तेलुगु सुपरस्टार मोहन बाबू ने लंदन में ब्रिटिश संसद में एक कार्यक्रम में वरिष्ठ राजनेताओं और भारतीय समुदाय के कुछ जाने माने लोगों की उपस्थिति में अपनी पुस्तक ‘बेस्ट डायलॉग्स’ (Best Dialogues) जारी की। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रिटेन में भारतीय समुदाय से संंबंधित मशहूर अखबार ‘एशियन लाइट’ ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के सिलसिले में आयोजित समारोह के तहत किया था। डायलॉग किंग आॅफ तेलुगु सिनेमा नाम से लोकप्रिय मोहन बाबू को इस अखबार ने भारतीय सिनेमा के प्रति उनके योगदान को लेकर प्रणाम पुरस्कार से सम्मानित किया। हैरो ईस्ट से कंजरवेटिव सांसद बॉब ब्लैकमैन और साउथहॉल के लेबर सांसद ने 66 वर्षीय अभिनेता को यह पुरस्कार प्रदान किया। इससे पहले लॉर्ड मेघनाद देसाई, बैरोनेस शीला फ्लैदर, संस्कृत विद्वान नंद कुमार, उद्यमी टी रामचंद्रन, परमार्थ कार्य करने वाले रामी रेंजन, दक्षिणपंथी कार्यकर्ता जेरबानू गिफर्ड और बीबीसी के पूर्व खेल संपादक मिहिर बोस इस सम्मान से सम्मानित किये जा चुके हैं। बाबू की पुस्तक में उनके चार दशक के करियर की हिट फिल्मों के उनके लोकप्रिय डायलॉग हैं। यह किताब कई आॅनलाइन बुक्स (online books) स्टोर पर उपलब्ध है जहां से आप यह किताब (buy books online) आॅनलाइन खरीद सकते हैं।
No comments: