स्वामी दिव्यानंदजी ने ‘जीवन का नेटवर्क’ पुस्तक का विमोचन किया
उज्जैन। उज्जैन में शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंदजी महाराज ने नगर के कवि व साहित्यकार राजेंद्र श्रोत्रिय द्वारा हिंदी में लिखित (hindi books online) ‘जीवन का नेटवर्क’ पुस्तक का विमोचन किया। स्वामीजी ने कहा आज व्यक्ति अध्ययन से दूर हो गया है। हर व्यक्ति को सद्साहित्य का अध्ययन करना चाहिए। इस पुस्तक में 30 आलेख जीवन से जुड़ी विसंगतियों व समस्याओं को इंगित किया है। चौबीसा ब्राह्मण समाज के मधुसूदन शर्मा, पुष्करलाल जोशी, देवेंद्र हाड़ा, योगेश हाड़ा ने कहा यह पुस्तक (online books) युवाओं के लिए प्रेरक साबित होगी।
No comments: