
पत्रकार धर्मेंद्र कुमार सिंह की किताब ‘ब्रांड मोदी का तिलिस्म’ का विमोचन हुआ। शनिवार शाम दिल्ली के प्रेस क्लब में इस किताब का लोकार्पण किया गया। किताब में नरेंद्र मोदी की अब तक की चुनावी सफलता और विफलता, उनकी राजनीति से लेकर व्यक्तित्व का सूक्ष्म विश्लेषण किया गया है। ब्रांड मोदी पर लिखी किताब के लोकार्पण के बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में चली मोदी लहर के कारणों पर चर्चा भी हुई। विमोचन कार्यक्रम में पुहंचे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है, मैंने कभी हिन्दू आतंकवाद या भगवा आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया बल्कि हमेशा संघी आतंकवाद बोला। हिंदू धर्म पालन करने वाला कभी आतंकी नहीं हो सकता और केसरिया रंग उनके लिए एक भावनात्मक रंग है। दिग्विजय सिंह आरएसएस विचारक शेषाद्रिचारी की बात का जवाब दे रहे थे जिसमें शेषाद्रिचारी ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान हिंदू आतंकवाद शब्द के प्रयोग से कांग्रेस को नुकसान झेलना पड़ा।
विमोचन के बाद वाणी प्रकाशन द्वारा प्रकाशित यह बुक लगभग सभी आॅनलाइन बुक्स स्टोर (
online bookstore)पर उलब्ध है। यहां से इस किताब को खरीदने (
buy books online)वाले डिस्काउंट पर यह किताब खरीद सकते हैं।
No comments: