
चेतन भगत का अगला उपन्यास इस बार दीवाली पर बाजार में आएगा और इस उपन्यास की खास बात यह होगी कि इसे एक महिला की नजर से लिखा गया है। भगत ने ट्वीट में कहा, एक महिला के नजरिए से लिखी जा रही किताब को अंतिम रूप दे रहा हूं। आप सब के साथ इसे साझा करने के लिए बेताब हूं। इस दीवाली किताब आएगी। बैंकर से लेखक बने 42 वर्षीय भगत आगामी फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड ’ के सेट से नई नई घटनाओं को ट्विटर पर साझा करने में सक्रिय हैं जो उनकी इसी नाम की किताब पर बन रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं तथा यह अगले साल रिलीज होगी।
भगत के उपन्यासोंं ‘फाइव प्वाइंट समवन (Five Point Someone), वन नाइट एट ए काल सेंटर, द थ्री मिसटेक्स आफ माइ लाइफ (The 3 Mistakes Of My Life), तथा टू स्टे्टस (2 States)’ पर पहले ही बालीवुड फिल्में बन चुकी हैं। ये सभी किताबे आॅफलाइन एवं आॅनलाइन बुक्स स्टोर (
online bookstore) पर असानी से उपलब्ध है। भगत की कोई ऐसी किताब नहीं रही जो बेस्ट सेलर न हो। पहली किताब से लेकर अबतक जितनी भी किताबें चेतन की आई चर्चा के साथ-साथ पुस्तक प्रेमियों ने उसे हाथों-हाथ लिया। उस किताब के भारतीय भाषाओं में अनुवाद के साथ-साथ कई विदेशी भाषाओं में भी उन किताबों के अनुवाद हुए हैं।
No comments: