
बेंगलुरु। भारतीय स्तंभकार एवं लेखक दिनेश सी शर्मा को उनकी किताब ‘द आउटसोर्सर: द स्टोरी आॅफ इंडियाज आईटी रेवोल्यूशन’ के लिए ‘कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम बुक प्राइज’ दिया गया। यह पुरस्कार स्पेशल इंट्रेस्ट गु्रप फॉर कंप्यूटर्स, इन्फोरमेशन एंड सोसाइटी (एसआईजीसीआईएस) फॉर द हिस्ट्री आॅफ टेक्नोलॉजी प्रदान करता है। शर्मा को रविवार को सिंगापुर में सोसाइटी की वार्षिक बैठक में पुरस्कार दिया गया। कंप्यूटर तकनीक के अगुआ पॉल बारन की कंपनी द्वारा स्थापित इस पुरस्कार में 1,000 डॉलर की राशि दी जाती है। शर्मा की किताब एमआईटी प्रेस ने 2015 में प्रकाशित की थी। यह भारत में करीब डेढ़ दशक में सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी के विकास के इतिहास को बयां करती है। लेखक द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पुरस्कार समिति ने कहा कि किताब ‘स्रोतों और साक्षात्कारों पर आधारित है’ और ‘भारत में कंप्यूटर तकनीक की शुरुआत से जुड़ी मजेदार कहानियों से भरी हुई है।’ इसके अलावा दिनेश सी शर्मा ने नो योर हार्ट (
Know Your Heart) जैसी किताबें भी लिखी हैं। यह किताबें किसी भी आॅनलाइन बुक्स स्टोर (
online bookstore) पर असानी से उपलब्ध है।
No comments: