
नई दिल्ली। स्टीफन आॅल्टर (
Stephen Alter) की किताब ‘बिकमिंग अ माउंटेन’ को नौवें हिमालयन क्लब केकू नौरोजी अवॉर्ड के लिए चुना गया है। किताब एलेफ बुक कंपनी ने पब्लिश की है। स्टीफन आॅल्टर भारत में पले-बढ़े अमेरिकी मूल के लेखक हैं। उन्होंने फिक्शन और नॉन फिक्शन दोनों कैटेगरी की करीब 15 किताबें लिखी हैं। उनका बचपन उत्तराखंड के मसूरी में बीता। उन्होंने एमआईटी और काहिरा की अमेरिकन यूनिवर्सिटी में पढ़ाया भी है। उनके बेटे टॉम आॅल्टर बॉलीवुड और थियेटर के मशहूर कलाकार हैं। यह किताब आॅनलाइन बुक्स (
online books ) स्टोर से कोई भी भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।
No comments: