क्षितिज रॉय की 'गंदी बात' चर्चा में
राजकमल प्रकाशन द्वारा प्रकाशित गन्दी बात, आज कल बोहोत चर्चा मे है किताब एक नयापन लिए हुए हैं, ऐसा ज्यादातर पाठको का कहना है.

क्षितिज रॉय के बारे मे
बिहार के सहरसा जिले में 1993 में जन्मे। नेतरहाट स्कूल में हाई स्कूल तक की पढ़ाई की। उसके बाद की पढ़ाई डीपीएस (आरकेपुरम), किरोड़ीमल कॉलेज और डी स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली से पूरी की। ननिहाल में किताबों से इश्क हुआ, कॉलेज कैम्पस में लिखने से। विशेष लगाव इतिहास से रखते हैं। अपने इर्द-गिर्द पसरे किरदारों को कहानियों में समेटने की बेचैनी में जीते हैं, और उन्हें परदे पर उतारने की भी। खुद की बनाई लघु फिल्में अपने YouTube चैनल MCBC FILMY पर अपलोड करते रहते हैं। इनकी लिखी कुछ कहानियाँ नीलेश मिसरा ने अपने रेडियो शो 'याद शहर' में सुनाई हैं।
इस किताब को यहाँ खरीद सकते हैं (Buy Book Online)
No comments: