प्रत्युषा बनर्जी पर किताब लिखेंगे राहुल राज सिंह ?
टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी आत्महत्या मामले में अब उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह उनसे जुड़ी यादों को लेकर किताब (Books online) लिखने जा रहे हैं. प्रत्युषा की पुण्यतिथि पर जहां एक ओर उनकी बेस्ट फ्रेंड काम्या पंजाबी एक शॉर्ट रिलीज करना चाहती है वहीं राहुल ने भी अपनी तरफ ये यह नयी घोषणा कर दी है. राहुल ने इस बात का भी खुलासा किया है कि वे इस किताब में प्रत्युषा के साथ बिताये गये खास लम्हों का जिक्र करेंगे. प्रत्युषा बनर्जी की बेस्ट फ्रेंड और उनके साथ टीवी 'शक्ति अस्तित्व की' में काम की चुकी काम्या पंजाबी का कहना है कि वे इस फिल्म के जरिये उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि देना चाहती हैं. बताया जा रहा है कि यह शॉर्ट फिल्म प्रत्युषा के सुसाइड से डेढ़ महीने पहले का प्रोजेक्ट है. काम्या पंजाबी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस शॉर्ट फिल्म में मैं एक नैरेटर की भूमिका में हूं और प्रत्युषा की रील और रीयल लाइफ को जोड़कर दिखाउंगी. काम्या ने यह भी बताया कि संयोग से इस शॉर्ट फिल्म में प्रत्युषा के ऑन स्क्रीन ब्वॉयफ्रेंड का नाम भी राहुल है. प्रत्युषा ने खुद इसका फैसला किया था. काम्या ने आगे बताया कि इस फिल्म में शूटिंग के दौरान इमोशनल सीन्स के दौरान प्रत्युषा ने ग्लिसरीन का यूज नहीं किया था. काम्या ने बताया कि इस शॉर्ट फिल्म का क्लाईमैक्स शूट करने से पहले प्रत्युषा ने आत्महत्या कर ली थी.
No comments: